समाचारआज़ादी के जश्न के दौरान हुआ हादसा-MIRZAPUR

आज़ादी के जश्न के दौरान हुआ हादसा-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर मंझवा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर पोख्ता के धोबही विद्यालय में झंडा फहराते वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया। हलाकि क्षेत्र के ग्राम प्रधान हरीश चंद्र शुक्ला को व विद्यालय के 2 छात्रों को हल्की चोट लगने की घटना ने विद्यालय के जर्जर होने की पुष्टि कर दी। घटना के बाद इसी विद्यालय में मंझवा विधायिका सुचिस्मिता मौर्या ने पौधरोपण के उपरांत बच्चों को देश की आजादी की शौर्यगाथा से परिचित कराया ।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि राम सागर शुक्ला उर्फ बंसी ने विद्यायिका को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में बी सी विभा बिंद, मनीष पांडे, स्कूल की प्रधानाध्यापिका वंदना सिंह ,अध्यापक सुषमा सिंह, विनीत पांडे, बीडीओ नीरज दुबे ,सचिव अक्षयबर नाथ यादव ,ए डी ओ पंचायत विजय मौर्या भी मौजूद रहे ।बताया गया कि विद्यालय का 1994 में तत्कालीन विधायक भगवत पाल के द्वारा उद्घाटन कराया गया था। ताज्जुब की बात यह रही झंडा फहराते वक्त जिस विद्यालय में झंडा ,डंडा व छत की दीवार ध्वजारोहण के वक्त गिर गया व बड़ा हादसा होने से टल गया हो 3 लोग जख्मी हुए , ऐसे में स्वयंसेवी संस्था व विधायिका ने इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसकी चर्चा तक नहीं की। इस समस्त घटना के बाद भी स्कूल के छात्रों में ध्वजारोहण के वक्त झंडे की सलामी की मुद्रा व पूरी अटेंशन को बनाए रखने का जज्बा कायम रहा। झंडा व झंडे के साथ बारजा गिरने के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने ग्राम प्रधान की मदद से तुरंत झंडे को पुनः लहराया ।अनुराग आनंद शुक्ला ने रोटरी क्लब की तरफ से उपस्थित छात्रों के लिए स्कूल प्रबंधन को खेल के लिए उपकरण उपलब्ध कराया और विद्यालय के लिए पँखा भी मोहैया कराया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं