9453821310-कस्तूरबा गांधी महिला विद्यालय बहुआर थाना क्षेत्र जमालपुर में उस वक्त अफरा-तफरी देखने को मिला जब एक साथ एक दर्जन बच्चियां बीमारी हालत में अस्पताल लाई गई | बताया गया कि एक बच्ची की मौत हो गई, नैना नाम की 12 वर्षीय बच्ची कक्षा 7 की बीमारी की चपेट में आने से मौत होने की बात कही जा रही है| लेकिन एक साथ इतने ढेर सारे बच्चों के बीमार हो जाने से तमाम तरीके के सवाल विद्यालय प्रशासन के ऊपर उठने लगा है | जानकारी के मुताबिक बाकी 10 बच्चे अभी भी क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती हैं SDM चुनार ने बताया कि एक बच्ची को मलेरिया पॉजिटिव पाया गया है | कुछ बच्चियों को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है | बुखार से पीड़ित बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है |SDM चुनार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है | यदि स्थिति प्रतिकूल समझ में आएगा तो आवश्यकता पड़ने पर रिफर की भी व्यवस्था तत्काल कराई जा सकती है |फिलहाल क्षेत्रीय लोगों ने मांग किया है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि इतने बच्चे एक साथ बीमार कैसे हुए क्या कोई फूड प्वाइजनिंग हुई या लापरवाही ,जिस स्तर पर भी हुई है उसको सजा देने की भी मांग स्थानीय लोगों ने किया है कस्तूरबा गांधी प्रशासन की घोर लापरवाही इस घटना के बाद निकलकर सामने आई है|
एक छात्रा की मौत 10 अस्पताल में भर्ती -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5