मिर्जापुर पॉपुलर अस्पताल में मानवीय संवेदना के चलते अस्पताल प्रशासन ने आज एक ऐसे गरीब महिला के डिलीवरी के लिए मदद को अंजाम दिया जो आर्थिक स्थिति से ही कमजोर नहीं थी बल्कि सामाजिक रूप से भी सहयोगीयों का अभाव था|अस्पताल ने इन दोनों कमियों को पूरा करते हुए सकुशल डिलीवरी कराने का इंतजाम कर लिया है|अमरावती नामक महिला की डिलीवरी के वक्त उस वक्त स्थिति विकट हुई जब खून की मात्रा काफी कम दर्ज की गई |सहयोगी व परिजनों के अभाव के चलते दो युवक आकाश व राहुल पंडा, पॉपुलर अस्पताल की पैरवी से सामने आए और इनके खून से अमरत्व प्रदान करने का काम अमरावती को उस वक्त मिला जब इन दोनों नवयुको ने खून देने का काम किया |दोनों नवयुवकों का रक्त लेकर गर्भवती महिला को चढ़ाया गया जिससे महिला प्रसन्नता के चलते देवता बनकर आए दोनों युवकों को मन से आशीर्वाद दिया | अस्पताल के प्रबंधक दीपक मिश्रा ने बताया कि अस्पताल गरीबों की सेवा में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ती|
गरीब गर्भवती को निशुल्क रक्त मुहैया कराया गया -पॉपुलर अस्पताल मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5