समाचार1180 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार-MIRZAPUR

1180 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार-MIRZAPUR

9453821310- दिनांक-23.09.2018 को शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के निर्देशन में थाना चुनार पुलिस व स्वाट टीम मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से सक्तेशगढ़ मोड़ पर चेकिंग करायी जा रही थी कि तभी जरिये मुखबिर एक ट्रक पर अवैध रूप से शराब लदी होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर के सामने ग्राम समसपुर में सघन चेकिंग करायी जाने लगी तभी समय करीब 13.15 बजे मीरजापुर की तरफ से आती हुयी ट्रक संख्या-पीबी 46 एम 4513 आती हुयी दिखायी दी, जिसे संदेह के आधार पर रूकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा स्पीड बढ़ा दी गयी जिस पर गाड़ी को घेर कर रोका गया तथा उसमें बैठे 02 व्यक्तियों को हिकमत अमली के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने ट्रक में जानवरों के खिलाये जाने हेतु टूटा हुआ चावल लदे होने की बात बतायी। पुलिस टीम द्वारा ट्रक का तिरपाल हटवा कर गहनता से चेकिंग करायी गयी तो चावलों के स्थान पर छिपा कर लादे गये 1180 पेटी पंजाब डिस्टलरी में बनी क्रेजी रोमियो व्हिस्की नाम की अंग्रेजी शराब (कीमती 56 लाख रूपये) बरामद हुयी। जिसपर कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अमृतसर में अपने पार्टनर के ठिकाने पर वहाँ बनने वाली असली शराब के समान रैपर,ढक्कन तैयार कर शीशी में शराब भरकर असली के समान तैयार कर बिहार सप्लाई कर ऊँचे दामों पर बेचते हैं। आज फिर उसी तरह जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
इस सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0- 345/18 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 व 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम 03 नफर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तः- रणजीत सिंह पुत्र स्व0 हीरा सिंह निवासी माधोके, थाना लापोके जिला अमृतसर पंजाब। सकत्तर सिंह पुत्र स्व0 मक्खन सिंह निवासी म0नं0-01 गली नं0-08 झलाब रोड शहीद उधम सिंह कालोनी थाना हकीमा गेट जिला अमृतसर पंजाब।
विवरण बरामदगी
01 ट्रक वाहन संख्याः- पीबी 46 एम 4513 पर लदी 1180 पेटी (कुल 56640 शीशी 10195.2 लीटर) क्रेजी ब्राण्ड रोमियो व्हिस्की ब्राण्ड की असली जैसी दिखने वाली अपमिश्रित अवैध शराब कीमती 56 लाख रूपये । अभियुक्तों के पास से 02 अदद मोबाईल बरामद । कुल 15200.00 रूपये नगद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल थाना चुनार जनपद मीरजापुर। निरीक्षक रमाकान्त यादव थाना चुनार जनपद मीरजापुर। उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर। उ0नि0 विश्वजीत यादव थाना चुनार जनपद मीरजापुर। कां0 विजयदीप सिंह थाना चुनार जनपद मीरजापुर। कां0 दारासिंह थाना चुनार जनपद मीरजापुर। कां0 चालक आफताब खाँ थाना चुनार जनपद मीरजापुर। कां0 बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर। कां0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।कां0 राजसिंह राणा स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।कां0 संदीप राय स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।कां0 जयप्रकाश यादव स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।कां0 अशरफ अली स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।कां0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
कां0 रजनीश सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर। कां0 नरेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर। कां0चालक भूपेन्द्र यादव स्वाट टीम जनपद

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं