छानबे मीरजापुर इलाहाबाद मार्ग पर जनपद की पश्चिमी सीमा सुमतिया से गैपुरा तक लगभग 12कि मी सड़क पर गड्ढों व गड्ढों के समतलीकरण मशीन द्वारा किए जाने से मिट्टी कचडा से धूल का गुब्बार उठ रहा है ,जो लोगों को परेशानी का कारण बन गया है ।सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया है ।साइकल व बाइक तथा पैदल चलने वालोँ के लिए तो सौ पचास मीटर मे धूल भर कर रंग बदल दे रही है ।दूसरी तरफ सड़क किनारे बने मकानो दुकानों मे धूम उड कर जम रही है और बिना ढ़की रखी बस्तुओं पर गंदगी से भरी धूल जम जा रही है ।वर्तमान समय मे सडक़ के गड्ढों को कहीं कहीं मशीन से छील कर और पटरी की मिट्टी डाल कर गड्ढा मुक्त किया जा रहा है जो धूल बन कर लोगों को सांस लेने मे भी कष्ट दायक साबित हो रही है ।कहीं कहीं पर तो लोग निजी साधन से अपने मकान दुकान के सामने धूल से बचने के लिए पानी सड़क मे डाल रहे हैं । सडक की धूल व गड्ढा से कब मुक्ति मिलेगी क्षेत्रवासियों मे यही चर्चा का बिषय है अगर ऐसी ही धूल व गिट्टी की डस्ट उड़ती रही तो बहुत जल्द ही छेत्र में टी बी के रोग का प्रकोप बढ़ जाएगा ।बड़े बूढो का कहना है कि जब पहले लोग पत्थर के खदान में काम करते थे वे टी बी के शिकार हो जाते थे उससे ज्यादा इस समय पत्थर कि धुल उड़ रही है ।जो भयंकर बीमारी की दावत दे रही है । ग्रामीण जल्द से जल्द इस धूल से निजात पाने के लिए समाचार पत्रके माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करा कर निजात पाना चाहते है ।
लोगों का चलना दूभर हो गया है-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5