समाचारविद्यालय के छात्रों को सोलर लैम्प वितरित किया गया -MIRZAPUR

विद्यालय के छात्रों को सोलर लैम्प वितरित किया गया -MIRZAPUR

छानबे- राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा विद्यालय के छात्रों को सोलर लैम्प वितरित किया गया
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के गैपुरा इकाई द्वारा बद्रीनारायण यादव इंटर कॉलेजमे 400 सोलर लैम्प वितरित किया गया जिसमें बम्बई के बरिस्टप्रोजेक्टर तकनीकी सहायक धीरज कुमार तिवारी मनीता बबिता व आशाराम रहे तथा मान माधव इंटर कालेज में 300 छात्रों को सोलर लैम्प वितरित किया गया जहां पर शिल्पी सिंह व सुनीता विद्यायल के प्रधानाचार्य देवराज सिंह अश्वनी कुमार सिंह प्रवीण तिवारी अजय बहादुर सिंह जाहिद मोहम्मद अनुजप्रताप वीरेंद्र तिवारी गुलाब चन्द्र मौर्य आदि लोग रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं