9453821310- नवरात्रि के सप्तमी के दिन बिजयपुर स्थित शीतला माता मंदिर पर व देव स्थिति दुलारो माता मंदिर पर श्रद्धालुओं ने हजारो की सँख्या माता के दर्शन पूजन किये । जहा पर पूरा प्रशासन बिंधायचल मेले में लगा है वही पर बिजयपुर स्थित शीतल माता व देव स्बित दुलारो माता मंदिर पर भारी अव्यवस्था व गन्दगी का अंबार लगा है ।बिजयपुर में दर्शनार्थियों के बेतरतीब वाहन खड़ा करने से लोगो को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है ।जहा एक तरफ लोग रामलीला का आयोजन कर रहे है ।उससे ज्यादा लोग पंडालो दुर्गा मूर्ती स्थापित कर पूजा पाठ में व्यस्त है ।बिजयपुर में तो दुर्गा पूजा का छेत्र में चर्चा बना है । बिजयपुर के दुर्गा पूजा आयोजन समिति के कार्यकर्ताओ ने विविध प्रकार के कलाकारों से जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे दुर्गापूजा समिति के सदस्यों तथा छेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
होम समाचार