समाचारफर्जी नम्बर प्लेट की ट्रक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

फर्जी नम्बर प्लेट की ट्रक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

9453821310- थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान दिनांक 18.10.2018 समय करीब 20.30 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात साजिद सिद्दकी मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना के आधार पर भरूहना चौराहे से UP 63 T 3711 वाहन सं0 वाले ट्रक पर UP 63 AT 2738 फर्जी नम्बर प्लेट लगा था। को बरामद कर उक्त ट्रक के चालक विनोद कुमार बिन्द पुत्र अशोक कुमार निवासी सिरसी गहरवार थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-334/18 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं