मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में पड़री थाना क्षेत्र निवासी फुल्ले देवी ने आला अधिकारियों से मिलकर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया है। फूल्ले देवी का कहना है कि उसकी जमीन का मुकदमा चल रहा है फिर भी दिनांक 18/10/2018 को विपक्षियों के द्वारा बिना न्यायालय के आदेश के ही जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है । जिस को रोके जाने की मांग करने के लिए फुल्ले देवी अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है ।इनका आरोप है कि स्थानीय स्तर पर पुलिस इनकी सुनवाई नहीं कर रही है।
जमीन कब्जा कराने का आरोप-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5