समाचारअपना दल एस ने गुजरात के लिए हायर किया एकता ट्रेन, मिर्जापुर

अपना दल एस ने गुजरात के लिए हायर किया एकता ट्रेन, मिर्जापुर

30 अक्टूबर 2018
स्टेच्यू फॉर यूनिटी

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर एकता ट्रेन यात्रा को दिखाया हरी झंडी

.वाराणसी चुनार मिर्जापुर इलाहाबाद प्रतापगढ़ रायबरेली
लखनऊ कानपुर पुखरायां झांसी होते हुए गुजरात जाएगी ट्रेन

मीरजापुर

गुजरात के सरदार सरोवर बांध के पास अखण्ड भारत के निर्माता भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा

स्टेच्यू फॉर यूनिटी का आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को अनावरण करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के किसानों महिलाओं युवाओं के शामिल होने के लिए डॉ. सोनेलाल पटेल फाउंडेशन की तरफ से एक ट्रेन बुक करायी गई है।

इस मौके पर अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल डा0 एस0पी0 पटेलबी मेघनाथ पटेल उदय पटेल अनिल सिंह रामकुमार विश्वकर्मा लाल बहादुर सिंह , नितिन विश्वकर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । हजारों की संख्या में अपना दल (एस) सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता रवाना हुये।
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को अपना दल एस परिवार ने ऐतिहासिक बनाने की तैयारी किया है। इसी के तहत डॉ. सोनेलाल पटेल फाउंडेशन ने एकता ट्रेन यात्रा
का फैसला किया।

एकता ट्रेन यात्रा के जरिए उत्तर प्रदेश के गांवों को इस कार्यक्रम से सीधे जोड़ने की पहल की गई है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले से सामाजिक लोगों किसानों युवाओं और महिलाओं को सरदार सरोवर स्थित स्टेच्यू फॉर यूनिटी के अनावरण कार्यक्रम में ले जाया जा रहा है, पटेल ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम देशवासियों के लिए काफी खास है। देश को एक सूत्र में पिरोने वाले हम सबके पूज्यनीय लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म इसी दिन हुआ था। इस लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को इस कार्यक्रम से सीधे जोड़ने के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मिर्ज़ापुर होते हुए गुजरात के बड़ौदा स्थित सरदार सरोवर बांध तक ट्रेन को रवाना किया गया।
अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने बताया कि कि यह ट्रेन वाराणसी से चुनार मिर्जापुर इलाहाबाद प्रतापगढ़ रायबरेली लखनऊ कानपुर पुखरायां उरई झांसी होते हुए गुजरात स्थित सरदार सरोवर बांध जाएगी। इसके अलावा यह ट्रेन सरदार पटेल के पैतृक गांव करमसद भी जाएगी। आशीष पटेल ने कहा कि ट्रेन में महिलाओं के लिए बकायदा अलग से कंपार्टमेंट की व्यवस्था की गई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं