समाचारआशीष सिंह पटेल ने किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर कानपुर के...

आशीष सिंह पटेल ने किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर कानपुर के लिए रवाना किया-MIRZAPUR

मिर्जापुर जिले के विभिन्न इलाकों से कुल 72 किसानों का जत्था कानपुर के लिए रवाना किया गया। आज दिनांक 9, 12 ,2018 को एमएलसी व अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर कानपुर के लिए रवाना किया ।पत्रकारों से बात करते हुए आशीष पटेल ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार किसानों के हित के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज मिर्जापुर से भी किसानों से भरा एक बस कानपुर के लिए रवाना किया गया है ।वहां से यह किसान बेहतर कृषि उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर मिर्जापुर लौटेंगे और अपने क्षेत्र के किसानों को भी वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग को साझा करेंगे ।कृषि उपनिदेशक ने भी इस मौके पर किसानों के बेहतर व्यवस्था का जिक्र किया और कहा कि आज किसानों को कानपुर मे स्थित चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी से वैज्ञानिक प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसान वैज्ञानिक तकनीक को सीखेंगे। किसान जानेंगे कि खेती के लिए कौन से नए लाभकारी तरीकों का प्रयोग किया जाए यह किसान जब प्रशिक्षण लेकर लौटेंगे तो हमारे दूत का काम करेंगे ।और अपनी आय बढ़ाने पर तेजी से काम करेंगे। किसानों से भरी बस को रवाना करने के पूर्व एमएलसी आशीष पटेल ने एक-एक किसानों से परिचय प्राप्त किया इस दौरान किसानों में भी काफी उत्साह देखा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं