मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन 2019 के लिए चुनाव की सरगर्मी देखी जा रही है उसी क्रम में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव आदि के लिए लोग संपूर्ण कचहरी परिसर में वकीलों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरेश चंद्र पांडे भी पूरे समय अपने शुभचिंतकों के साथ कचहरी परिसर में भ्रमण करते दिखाई दिए मीडिया से बात करते हुए बताया कि वकीलों का हित सर्वोपरि है वकीलों के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा समर्पित रहने का वादा करते दिखाई दिए अमरेश चंद पांडे का मानना है कि यदि उनको मौका मिलता है तो वकीलों के गौरव में इजाफा होगा ।जानकारी के मुताबिक टेंडर वोटिंग के लिए 20 ,12 ,2018 की तिथि मुकर्रर की गई है ।जिसके लिए समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी तरीके से सामान्य वोटिंग प्रक्रिया भी दिनांक 21,12, 2018 को सवेरे 9:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक होना तय हुआ है। 21 ,12, 2018 को ही मतगणना किया जाएगा उसी दिन परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में अमरेश चंद्र पांडे ने कहा कि सभी वकीलों के लिए बीमा की बेहतर व्यवस्था हो मृतक के रूप में वकीलों को जो ₹25000 दिए जाने की व्यवस्था है उसको ₹50000 किये जाने की मांग करेंगे। बाहर के पैसे के सदुपयोग के लिए व वकीलों के हित के लिए और भी तमाम वादा करते दिखाई दिए।
वकीलों के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा समर्पित -अमरेश चंद्र पांडे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5