9453821310-ओलंपियाड में विजेता दो छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
मिर्जापुर ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी शिक्षा से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देना बड़ी बात होती है गांव के कल्चर में रहकर वर्तमान परिवेश में चल रही शिक्षा पद्धति को गांव के बच्चों तक पहुंचाना बड़ा दायित्व है और उस दायित्व का निर्वहन ग्रामीण अंचल में डी सी एल पब्लिक स्कूल कर रहा है यह संबोधन जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने डीसीएल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में कहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह शिक्षा के लिए आम जनता गांव छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रही है और डी सी एल पब्लिक स्कूल ग्रामीण अंचल में शहरी माहौल में शिक्षा देने का काम कर रही है यह बधाई के पात्र है जिलाधिकारियों राम पटेल ने ओलंपियाड में विजेता शिवांश तिवारी व पवन तिवारी को सम्मानित किया डांस में अच्छा प्रदर्शन करने पर सौम्या दीदी को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश में शिक्षा बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है और इस विद्यालय द्वारा भी क्षेत्रीय बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है और इसके लिए मैं संस्था के प्रबंधक को बधाई देता हूं जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा एक बृहद क्षेत्र है और शिक्षा ही नहीं वरन आने वाले भविष्य बच्चों को किसी भी क्षेत्र में अपना परचम लहराना चाहिए चाहे वह पढ़ाई हो खेल कूद या डांस बच्चों को शुरू से ही उच्च शिक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए क्योंकि उच्च शिक्षा से ही मानव जीवन में निखार आता है जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान में अलख जगाने वाले बच्चों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों द्वारा राजस्थानी कार्यक्रम राजस्थानी डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया जिस पर जिलाधिकारी काफी प्रभावित दिखाई पड़े और उन्होंने बच्चों का आशीर्वाद भी दिया कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रबंधक समेत अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान टीसीएल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक कुमार सिंह सिद्धनाथ सिंह राजकुमार सिंह दिव्या सिंह आदि लोग मौजूद थे |
ग्रामीण अंचल में अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है डीसीएल पब्लिक स्कूल. जिलाधिकारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5