समाचारजिला एकीकरण अभियान की बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

जिला एकीकरण अभियान की बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

मीरजापुर। 24.12.2018। लिा एकीकरण अभियान की बैठक सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राश्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा संचालित/क्र्रियावृत्ति की जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाष डाला गया जैसे अन्र्तधार्मिक/अन्र्तजातीय विवाहित दम्पत्ति को प्रोत्साहन योजना, लद्यु उद्योग की स्थापना हेतु व्याज मुक्त श्रृण योजना गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष राज्य एकीकरण परिशद को देय विभिन्न सुविधाएं मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी अनुदान, लौह पुरूश सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मनाया जाना, कौमी एकता सप्ताह का आयोजन, गुरू गोविंद सिंह राश्ट्रीय एकता पुरस्कार जिला एकीकरण समितियों का पूर्नगठन, महान विभूतियों के जन्मदिन पर राश्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव कार्यक्रमों के आयोजन एवं डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा/जानकारी प्रदान की गई।
मुुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में वर्तमान समय में पड़ रही ठंड के मद्देनजर संबंधितों को ठंड से बचाव के लिए आवष्यक कदम उठाने बात कही। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समिति द्वारा चुने गए कंबल वितरण समिति के अध्यक्ष षमषाद सहित सभी सदस्यों को लाभार्थियों मसलन गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को कंबल प्रदान करने की बात कही। इसी क्रम में आगामी जनवरी माह में समिति द्वारा 501 गरीब कन्याओं के विवाह का लक्ष्य रखा गया। स्वच्छता भारत अभियान पर चर्चा करते हुए अभियान अन्र्तगत नगर के घाटों की साफ-सफाई, खुले में षौच से लोगों को बचने और इसके प्रति लोगों को जागरूक कर खुले में षौच से फैलने वाली बीमारियों के प्रति सचेत करने पर जोर दिया गया। स्वच्छता अभियान के मतहत वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा नगर के चैबे घाट पर वृक्षारोपण की बात कहीं गई।
जिला एकीकरण अभियान की बैठक में मतदाता जागरूकता से संबंधित चर्चा करते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया। कहा गया कि मतदान के प्रति लोग जागरूक हो इसके लिए हर संभव प्रयास हो और जन जन तक जाकरूकता अभियान को फैलाया जाए। इसी क्रम में 14 जनवरी को नगर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित पतंग प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने की रणनीति बनाई गई। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागेदारी सुनिष्चित करने के निर्देष संबंधित को दी गई। मतदाताओं को जागरूक करने की दिषा में स्कूल-कालेज स्तर पर गोश्ठी कराने की बात कहीं गई ताकि छात्र-छात्राओं में जागरूकता आये जो मतदान करने की पात्रता को पूरा कर रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं