मिर्जापुर क्रिसमस डे के अवसर पर मिर्जापुर में भी धूमधाम से यीशु का जन्म उत्सव मनाया गया ।जनपद मिर्जापुर में चर्चों को झालरों से सजाया गया था। सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रभु यीशु के जन्म उत्सव में भाग लिया, व इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया। सभी धर्मो के लोग एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्मदिन की बधाई देते दिखाई दिए ,इसी क्रम में मिर्जापुर भूजवा चौकी स्थित यीशु दरबार में बहुत ही धूमधाम से यीशु जन्मोत्सव को मनाया गया ।हजारों की संख्या में आसपास के शहरी व ग्रामीण इलाकों से महिलाएं पुरुष बच्चों ने यीशु के जन्म की कहानी व उनके संदेश को सुना ।तमिलनाडु से भी पादरी इस कार्यक्रम में शरीक हुए थे|फादर विजय कुमार ने बताया की, कि जनपद मिर्जापुर में सर्वाधिक धूमधाम से भुजवा चौकी स्थित यीशु दरबार यीशु का जन्म उत्सव मनाया जाता रहा है ।इस दरबार के फादर विजय कुमार ने बताया की बाइबल में कहीं भी क्रिसमस ट्री का जिक्र नहीं है लेकिन लोग अपने अपने तरीके से विभिन्न तरीके से यीशु के जन्म दिवस को सेलिब्रेट करते हैं जो अत्यंत सराहनीय है।
भूजवा चौकी स्थित यीशु दरबार में बहुत ही धूमधाम से यीशु जन्मोत्सव को मनाया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5