मिर्ज़ापुर की पुलिस को धोका देना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है इस कहावत को चरितार्थ करते कप्तान ने आज बताया की ट्रक के ऊपर आलू लादा गया था अंदर दारु जिसको पकड़ लिया गया है |
स्वाट टीम, थाना चुनार पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान के फलस्वरूप 01 ट्रक व 01 कार में लदी कुल 757 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी चुनार के पर्यवेक्षण में दि0 24-12-2018 को मैं SHO कैमलेश पाल मय हमराह निरीक्षक रमाकान्त यादव, उ0नि0 विश्वजीत यादव, का0 दारा सिंह यादव, कां0 राजेश कुमार मय सरकारी सूमो संख्या- UP 63 G 0366 मय चालक कां0 अफताब खाँ के देखभाल क्षेत्र में अदलपुरा में मौजूद था कि स्वाट टीम प्रभारी मीरजापुर श्री रामस्वरूप वर्मा द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दिया गया कि एक संदिग्ध ट्रक बारह चक्का व एक स्विफ्ट वीडीआई कार जिसमें अबैध शराब की सूचना है। हाइवे जाम के कारण कछवां की तरफ से आ रही है जो चौकी अदलपुरा क्षेत्र से होते हुए बिहार जायेगी आप अदलपुरा की तरफ से घेराबन्दी करें हम लोग पीछा कर रहे है इस सूचना को मै SHO हमराही गण को अवगत कराते हुए बसारतपुर पुलिया के पास पहुचकर तथा गाड़ी से उतरकर बताये गये संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे कि एक स्विफ्ट वीडीआई कार DL 9 CAG 9226 आती हुयी दिखाई दी कि पास आने पर रोका गया। थोड़ी ही देर में एक ट्रक बारह चक्का आयी जिसकों रोका गया इसी दौरान पीछे से स्वाट टीम प्रभारी श्री रामस्वरूप वर्मा मय हमराह कां0 बृजेश कुमार सिंह, कां0 राज सिंह राणा, का0 जयप्रकाश यादव ,कां0संदीप राय, कां0 रजनीश सिंह, कां0 अशरफ अली, कां0 भूपेन्द्र सिंह मय वाहन सूमो UP 63 G 0416 का चालक भूपेन्द्र यादव व आबकारी निरीक्षक श्री कुँवर विशाल भारती मय हमराह प्रधान आवकारी सिपाही ज्ञानशंकर तिवारी, प्रधान आबकारी सिपाही रामाषीश सिंह यादव मय संख्या- UP 65 CA 5320 बोलेरों से मौके पर आ गये तत्पश्चात कार की तलाशी ली गयी तो चालक सीट के पीछे वाली सीट पर रायल स्टैग तीन पेटी तथा गाड़ी की डिग्गी से रायल स्टैग की चार पेटी कुल सात पेटी बरामद हुयी प्रत्येक पेटी में 24 शीशी तथा प्रत्येक शीशी 375 ML है। बारह चक्का ट्रक की तिरपाल खोलकर तलाशी लिया गया तो रायल स्टैग की 150 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी में 180ML है तथा क्रेजी रोमियों अंग्रेजी शराब की 600 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी में 180 ML है। बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी । बरामदगी व गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत हैः-
*बरामदगीः-*
1. अंग्रेजी शराब अबैध रायल स्टैग 157 पेटी कुल 7368 शीशी कुल 1359 लीटर
2. क्रेजी रोमियों 600 पेटी कुल 28800 शीशी — कुल 5184 लीटर
3. एक अदद ट्रक संख्या एचआर 56 ए 8273 व एक अदद स्विफ्ट वीडीआई कार संख्या- डीएल 9 सीएजी 9226
*बरामद अबैध शराब की अनुमानित कीमतः-* 40 लाख रूपये लगभग
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. प्रदीप उर्फ सोनू सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी पानीपत सनोली रोड धूपसिंह नगर थाना चादनी वाग जिला पानीपत,(चालक स्विफ्ट VDI )
2. अमित उर्फ कुक्की पुत्र श्री ईश्वर सिंह निवासी चुलकाना रोड कृष्णा कालोनी समलटा थाना सोमालका जिला पानीपत, (स्विफ्ट VDI में )
3. दीपक उर्फ गाधी पुत्र राममेहर निवासी शिलाखेड़ी थाना सफीदो जिला जिन्द हरियाणा,(ट्रक में)
4. अंकित उर्फ पंजाबी पुत्र कर्ण सिंह निवासी शिलाखेडी थाना सफीदो जिला जिन्द हरियाणा (चालक ट्रक)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक कमलेश पाल मय हमराह नि0 रमाकान्त यादव, उ0निरी0 विश्वजीत यादव, कां0 राजेश कुमार, कां0 दारा सिंह, कां0चालक आफताब खाँ मय सरकारी वाहन UP 63 G 0366 थाना चुनार मीरजापुर
2. स्वाट टीम प्रभारी श्री रामस्वरूप वर्मा मय हमराह कां0 बृजेश कुमार सिंह, कां0 राजसिंह राणा, कां0 जयप्रकाश यादव, कां0 संदीप राय, कां0 रजनीश सिंह, कां0 अशरफ अली, कां0 भूपेन्द्र सिंह मय वाहन सूमो UP 63 G 0416 का चालक भूपेन्द्र यादव
3. आबकारी निरीक्षक श्री कुँवर विशाल भारती, मय हमराह प्रधान आबकारी सिपाही ज्ञानशंकर तिवारी, प्रधान आबकारी सिपाही रामाषीश सिंह यादव मय वाहन संख्या- UP 65 CA 5320 बोलेरों