नगर क्षेत्र के प्रमुख इलाकों में सघन चेकिंग अभियान-MIRZAPUR

33

मिर्जापुर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के नेतृत्व में आज जनपद मिर्जापुर नगर क्षेत्र के प्रमुख इलाकों में सघन चेकिंग अभियान किया गया । सूरज साह विद्युत अधिकारी ने अभियान में ऐसे लोगों के विद्युत कनेक्शन को विच्छेदित किया जिन लोगों ने किसी भी प्रकार का कनेक्शन नहीं ले रखा था या कनेक्शन होने के उपरांत भी सही समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था,ऐसे कई लोगों का विच्छेदन किया गया ।विभाग के द्वारा इस तरीके की कार्रवाई से ऐसे बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप दिखा जिन्होंने विद्युत भुगतान नहीं किया हुआ था या अवैध कनेक्शन से विद्युत उपयोग करते पाए गए थे। फिलहाल विभाग के आला अधिकारी मनोज यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विभाग ऐसे उपभोक्ताओं को जिनका 10000 रुपए से ऊपर बिल बकाया है तो उनके बकाए राशि को तीन किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी जा सकती है, साथ ही साथ कानून के उल्लंघन करने पर और अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कराने की भी बात अधिकारियों के द्वारा की गई ।आज मिर्जापुर नगर के घंटाघर , वासलीगंज इलाकों में विद्युत विभाग की टीम 6 घंटे लगातार अपने कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ चेकिंग करते दिखाई दिए।