*जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान, थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार,थाना चील्ह में 01 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 15 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1-* *थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अखिलेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान राजगढ़ के पास से *अभियुक्त बाबा उर्फ दशमी सोनी पुत्र स्व0 शंकर सोनी निवासी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में मु0अ0सं0-325/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2-* *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह थाना कोतवाली देहात मय हमराह गश्त /चेकिग में मामुर थे की जरिये मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थानें में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 383/18 धारा 147,323,352,307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र खजांची निवासी चिन्दलिक गहरवांर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को आज दिनांक 30-12-2018 को समय 12.05 बजे आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
2-आरक्षी पंचम राम थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
3-आरक्षी पंकज दुबे थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
*3-* *थाना चील्ह में 01 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान में दिनांक-30-12-2018 को समय 12.10 बज प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे जरिये मुखबीर की सुचना पर ग्राम लखनपुर प्राइमरी पाठशाला के पास से *अभियुक्त पप्पु सोनकर पुत्र चग्गड सोनकर निवासी मझिगंवा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार* किया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-291/18 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
पप्पु सोनकर पुत्र चग्गड सोनकर निवासी मझिगंवा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर
*बरामदगी* – 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना चील्ह मीरजापुर।
2-व0उ0नि0 अशोक दत त्रिपाठी थाना चील्ह मीरजापुर।
2-आरक्षी अजय यादव थाना चील्ह मीरजापुर।
3-आरक्षी प्रवीण यादव थाना चील्ह मीरजापुर।
*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 15 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना कोतवाली कटरा में 07 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- सुमित कुमार उर्फ रिंकु पुत्र बद्री प्रसाद निवासी छोटा मीरजापुर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2-प्रकाश गुप्ता उर्फ गिल्ला पुत्र संजय गुप्ता निवासी जंगीरोड़ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3-सुनील यादव उर्फ टेनी पुत्र चन्द्रबली निवासी जंगीरोड़ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4-सनी बिन्द पुत्र सुरज बिन्द निवासी जंगीरोड़ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
5-बल्लु पुत्र शीतला प्रसाद निवासी जंगीरोड़ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
6-निर्मल यादव पुत्र सन्तराम निवासी जंगीरोड़ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
7-अभय विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मीचन्द पेन्टर निवासी जंगीरोड़ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
*थाना कछवां में 3 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- कृपाशंकर अवस्थी पुत्र यदुनाथ अवस्थी निवासी पिपराही थाना कछवां मीरजापुर।
2-राजबली अवस्थी पुत्र स्व0अर्जुन निवासी पिपराही थाना कछवां मीरजापुर।
3-रविशंकर पुत्र स्व0अर्जुन निवासी पिपराही थाना कछवां मीरजापुर।
*थाना जिगना में 4 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- शिवराज पुत्र डंगर बिन्द निवासी पतिकापुरा नरोईया थाना जिगना मीरजापुर।
2-शिवशंकर पुत्र राजपत निवासी पतिकापुरा नरोईया थाना जिगना मीरजापुर।
3-भोला शंकर पुत्र राजपत निवासी पतिकापुरा नरोईया थाना जिगना मीरजापुर।
4-ओमप्रकाश पुत्र राजपत निवासी पतिकापुरा नरोईया थाना जिगना मीरजापुर।
*थाना चुनार में 1 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-गौतम साहनी पुत्र पंचम साहनी निवासी सराय टेकौर थाना चुनार मीरजापुर।