मिर्जापुर में पूरा जनपद भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा । 26 जनवरी 2019 को बड़े धूमधाम से जनपद के तमाम संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली जिसमें यातायात के दुरव्यवस्था के चलते कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहने से बच्चों के प्रभात फेरी में भी समस्याएं देखने को मिली। उसी क्रम में मिर्जापुर जसोवार पहाड़ी के कादरिया पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में बच्चों ने रैली निकाली भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के नारे से समूचा इलाका गुंजायमान हो गया ।प्रबंधक मोहम्मद अफजल ,प्रधानाचार्य संतोष कुमार, अध्यापक ओमप्रकाश ,सतीश ,नसरा इरम ,साहिबा ,फिरोज व सोनू मौर्य का विशेष योगदान देखा गया। कुछ ऐसे नारे भी लगाए गए जो शिक्षा के स्तर को आईना दिखा गए |
कादरिया पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में बच्चों ने रैली निकाली-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5