9453821310-मिर्जापुर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पॉपुलर हॉस्पिटल के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अस्पताल के ही प्रांगण में पॉपुलर ग्रुप के चेयरमैन डॉ एके कौशिक की उपस्थिति में नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जी प्रसाद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।झंडारोहण के दौरान डॉ पंकज शर्मा ,डॉक्टर गणेश यादव ,डॉक्टर रमेश चंद्र ,डॉ योगेश सोनकिया ,एवं चौकी प्रभारी एके सिंह के साथ साथ सैकड़ों संभ्रांत व बुद्धिजीवी मौजूद थे । पापुलर पैरामेडिकल फाउंडेशन की छात्राओं ने भी देश भक्ति के धुन पर नृत्य कर, मनोहर प्रदर्शन किया ।देशभक्ति के गीत उपस्थित डॉक्टरों के भी गाने से लोगों का देश भक्ति व संविधान के महत्व की यादें ताजा हो गई। देश के प्रति समर्पण भाव का शपथ लेते हुए संविधान पर पूरी आस्था व्यक्त करने के साथ-साथ हॉस्पिटल के सेंटर हेड विवेक बरनवाल के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया, एवं समस्त जनपद वासियों के साथ अस्पताल के समस्त कर्मचारियों को भी गणतंत्र दिवस की बधाई दिया।
पॉपुलर हॉस्पिटल के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5