
9453821310-मिर्जापुर में जिला अस्पताल प्रांगण में खुला जन औषधि केंद्र तमाम रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है,ऐसे मरीजों में हर्ष देखा जा रहा है जो निरंतर दवाओं का प्रयोग करते थे उनके दवा खर्च में भारी कटौती होने से दवाओं के आर्थिक बोझ से राहत मिलने के बाद भारत सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन देखा जा रहा है ।नरेंद्र मोदी के द्वारा इस निर्णय के बाद ऐसे दुकानदार दवा स्थल से जुड़े तमाम लोग व दवा मैन्युफैक्चरर को समस्या आने की बात सुनाई देने लगी है। महंगी दवाओं के चंगुल से मुक्त हो रहे मरीजों के अंदर हर्ष देखा जा रहा है । जबरदस्त उपहार के माध्यम से सस्ती से सस्ती दवा महंगी रेट में बेचे जाने के सिलसिले में रुकावट आने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। स्वाभाविक रूप से नरेंद्र मोदी के इस निर्णय ने दवा माफियाओं, डॉक्टरों और महंगी दवाओं के इस गोरखधंधे में लगे लोगों की कमर टूट भी जाए तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता। जिला अस्पताल में उपस्थित मरीजों से बात करते हुए मरीजों ने बताया कि जो दवा पहले उनकी ₹1000 महीने की पड़ती थी अब उसकी कीमत लगभग ₹300 महीने की हो गई और जिस मरीज की 300 महीने की थी उसकी लगभग ₹40 की हो गई, जिसकी वजह से अतिरिक्त आर्थिक बोझ से दबे ऐसे मरीजों को नरेंद्र मोदी की इस योजना ने भारी राहत पहुंचाने का कार्य किया है ।बताया गया है कि स्वास्थ्य जब किसी व्यक्ति का बिगड़ता है तो उसकी क्षमता कम हो जाती है साथ ही साथ आमदनी भी प्रभावित हो जाती है ऐसे में महंगी दवा और महंगे इलाज के चलते व्यक्ति टूट जाता है ,लेकिन आयुष्मान भारत व अन्य स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर बेहतर योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिलने से मिर्जापुर के तमाम मरीजों में मोदी की योजनाओं का जमकर लाभ लिया जा रहा है।















