प्रतापगढ़ की ग्रामोद्योग संस्था माया ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा मिर्जापुर के बीएलजे मैदान मे चल रहे खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मे आंवला उत्पाद एवं अचार की जबर्दस्त स्टाल लगायी गयी है।
गेट से अंदर प्रवेश करते ही बारी तरफ लगी माया ग्रामोद्योग सेवा संस्थान प्रतापगढ़ की आंवला उत्पाद एवं अचार के तमाम बेराईटी उपलब्ध है। यहा स्टाल पर बैठे प्रोपराइटर आर एन गुप्ता ने बताया कि आंवले के उत्पाद के लिए देशभर मे मशहूर प्रतापगढ़ के आंवले से निर्मित आंवला लड्डू, आंवला बर्फी, आंवला मुरब्बा, बेल मुरब्बा, जामुन सिरका सहित अचार की कई उत्पाद उपलब्ध है। आर एन गुप्ता ने बताया कि खादी प्रदर्शनी संपन्न होने के बाद भी ग्राहक होम डिलेवरी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9695400826 पर संपर्क कर सकते है। पसंदीदा सभी उत्पाद ग्राहको को होम डिलिवरी करायी जाती है।
माया ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा मिर्जापुर के बीएलजे मैदान मे अचार की जबर्दस्त स्टाल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5