मिर्जापुर सदर तहसील से आज दिनांक 5 ,2,019 को लेखपाल संघ के आव्हान पर लेखपालों ने कैंडल मार्च निकाला वक्ताओं ने बताया कि काफी अरसे से लेखपाल संघ के 6 सूत्री मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है आज उसी के क्रम में कैंडल मार्च निकालकर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ आकर्षित कराने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार यदि हमारी बात नहीं मानती है तो आने वाले समय में और भी व्यापक निर्णय लेते हुए वोट बहिष्कार तक की घोषणा की जा सकती है। मिर्जापुर के महुआरिया इलाके में जब लेखपालों ने कैंडल जलूस निकाला तो आसपास के लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह झुंड मोमबत्ती जलाकर पदयात्रा क्यों कर रहा हैं ,लेकिन जब इन लोगों के गगनचुंबी नारे लोगों के कानों तक पहुंचा तब लोगों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब मिलता नजर आया । दरअसल ये लोग मोमबत्ती के प्रकाश में सरकार को रोशनी दिखाने का भी प्रयास कर रहे थे।
लेखपालों के गगनचुंबी नारे, लोगों के कानों तक पहुंचा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5