मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले शास्त्री पुल पर विंध्य ट्रकर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस को आइना दिखाया है|बताया गया है की मिर्ज़ापुर जिला प्रशासन की ओर से गंगा नदी पर बने शास्त्री पूल से १६ टन वजन की लोडेड गाड़ियों को आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया है इसके बावजूद रात में गाड़ियों का आवगमन जारी रहता है | रात भर प्रतिबंधित गाड़ियां गंगा नदी पर बने शास्त्री पुल से गुजारे जाने की बातों को पुष्टि करते हुए ट्रक असोसिएशन के पदाधिकारियों ने लाल डिग्गी चौकी पुलिस की मदद से गाड़ियों को रोका| बताया गया है कि शास्त्री पुल के कमजोर होने की रिपोर्ट आने के बाद से बड़ी गाड़ियां जिसमें लगभग 16 टन वाली गाड़ियों को पूर्ण रूप से आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसके चलते मिर्जापुर के मोटर मालिक में भारी आक्रोश भी देखने को मिला था |एसोसिएशन की तरफ से गुरमिंदर सिंह सरना व राजू चौबे के नेतृत्व में कई बार ज्ञापन पत्र जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को सौंपा गया था, लेकिन उसके बाद भी बराबर आरोप लगाए जाते रहे की ,कटरा कोतवाली पुलिस ड्राइवरों से सांठगांठ करके रात में गाड़ियों को पास कराने की अनुमति दी जाती रही |इसी बात की पुष्टि के लिए रात में ही विंध्य ट्रकर असोसिएशन व मिर्जापुर के मोटर मालिक व ट्रक ऑपरेटर द्वारा पुल पर ही रात में पहरा दिया |पहरे के दौरान कई प्रतिबंधित गाड़ियों को रोक कर परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया पुलिस को सूचित किया गया मौके पर चील थानाध्यक्ष ,सिटी कोतवाली, कटरा कोतवाली, पुलिस के साथ साथ सीओ सिटी भी पहुंचे | सीओ सिटी ने मीडिया से बात करते हुए बताया यह जांच का विषय है कि प्रतिबंधित होने के बावजूद भी गाड़ियां कैसे आ गई इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस से अपेक्षा किया यदि गाड़ियां रोकी जा रही हैं तो सभी जगहों की गाड़ियों को रोका जाए और चालू करना हो तो सभी जगह की गाड़ियों को चालू किया जाए |गाड़ियों के आवागमन के लिए दोहरी नीति ना रखी जाए। ट्रक एसोसिएशन के नेता राजू चौबे ने मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को ट्रक ऑपरेटर की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे मांग किया कि यदि पूल कमजोर है तो किसी भी दशा में गाड़ियों को ना छोड़ा जाए और अगर छोड़ा जाए तो सारी गाड़ियों को छोड़ा जाए| नियम की दुहाई देते हुए कहा की मंडी चौकी और नटवा चौकी कि इस घटना में भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है वह पुलिस अधिकारियों से मांग किया की कि कटरा कोतवाली इस पूरे घटनाक्रम पर जिम्मेदार है लिहाजा कड़ी से कड़ी कार्रवाई क्षेत्र की पुलिस के ऊपर करना न्याय संगत होगा।
शास्त्री पुल पर विंध्य ट्रकर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस को आइना दिखाया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5