मीरजापुर, 22 फरवरी, 2019 विगत दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद परिजनों के सहातार्थ आई0एम0ए0 सिटी ब्रांच मीरजापुर के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी अनुराग पटेल को एक लाख रूपये का चेम पुलवामा शहीद कोष में जमा करने के लिये प्रदान किया गयां। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को ऐसी घडी में शहीद परिवार के साथ खडे होने की जरूरत हैं अतः सभी लोग अपनी स्वैछा से पुलवामा शहीद कोष के नाम इलाहाबाद बैंक में खेले गये एकाउन्ट में दान कर सकता हैं
पुलवामा शहीद कोष के लिये जिलाधिकारी को सौंपा एक लाख का चेक-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5