आखिर क्यों लोग कहते हैं कि उत्तर प्रदेश पूर्वांचल का एक जिला मिर्जापुर जिला और जिलों से थोड़ा अलग क्यों? दरअसल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को जनपद मिर्जापुर के वासी न सिर्फ उनकी शहादत के लिए उनको नमन किया ,बल्कि तमाम कार्यक्रम आयोजित किए पाकिस्तान व आतंकी समर्थकों के पुतले दहन किए गए बल्कि शहीद हुए परिजनों के आर्थिक मदद के लिए सर्वाधिक रुपया एकत्रित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए जाने की पहल जनपद वासियों को अन्य जनपद की तुलना में श्रेष्ठ बनने का मौका तो देता ही है ।यह तब संभव हो पाया जब मिर्जापुर जनपद के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अपने वेतन से सहयोग की शुरुआत की, फिर क्या था जिसको भी पता चला जिलाधिकारी के पहल की सराहना की, तमाम संगठन चाहे वह प्रधान संगठन हो विभिन्न व्यापार जगत से जुड़े व्यापार संगठन हो या जनपद में कार्यरत सरकारी गैर सरकारी कर्मचारी सभी ने अपनी क्षमता के अनुसार जिलाधिकारी के पहल की सराहना की व उनके द्वारा खुलवाए गए बैंक अकाउंट में सहयोग धनराशि जमा कराकर सहयोग किया । इलाहाबाद बैंक में खोले गए खाते में समाचार लिखे जाने तक ₹6187900.00 की राशि जमा हो जाने के बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल समस्त राशि का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे जाने का निर्णय लिया है। जिससे शहादत देने वाले शहीदों के परिवार को आभास हो सके कि समूचा भारतवासी खासतौर पर जनपद मिर्जापुर वासी शहीदों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने के लिए खड़े है। कहते हैं कि सही नेतृत्व असंभव काम को भी संभव करा सकती है इस धनराशि को इकट्ठा करने में सिर्फ एक छोटी ईमानदार सार्थक पहल करने की जरूरत थी जिसको जिलाधिकारी ने कर दिखाया और सभी जनपद वासी जिलाधिकारी के इस निर्णय को हाथों हाथ लेते हुए इस कार्य की सराहना की। इस छोटे-छोटे पहल से जनपद को अद्वितीय बनाने के इस प्रयास ने सफल किया है जनपद के तमाम लोगों ने जिलाधिकारी के इस पहल की तहे दिल से सराहना की है।
6151000रुपये का चेक प्रमुख सचिव एसपी गोयल को देते मिर्जापुर के जिलाधिकारी अनुराग पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5