मिर्जापुर, कारपेट व्यवसाय के क्षेत्र में मिर्जापुर मंडल का नाम विश्व पटल तक पहुंचाने का श्रेय ओबीटी कंपनी को भी जाता है। कंपनी के डायरेक्टर मोहम्मद हसन खान की माता सुरैया खान उम्र लगभग 90 वर्ष की इंतकाल की सूचना पर प्रबुद्ध जनों, परिजनों, शुभचिंतकों ,सामाजिक संगठनों व व्यापार जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जैसे ही शुभचिंतकों ने सुना तत्काल उनके आवास मिर्जापुर नार घाट स्थित कोठी पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था। जानकारी के मुताबिक सुरैया खान कई दिनों से नामी गिरामी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रही थी अंतिम सांस उन्होंने लखनऊ स्थित पीजीआई में लिया।आज सवेरे लगभग 9:30 बजे के आसपास अंतिम सांस लेने की खबर उनके पुत्र मोहम्मद हसन खान ने दिया ।जनपद के संभ्रांत प्रतिष्ठित घराने से संबंध रखने वाला यह परिवार अपने उम्दा आचरण से विख्यात है ।सुरैया खान का अंतिम संस्कार कल सुबह चिल्ह थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पैतृक कब्रिस्तान मोईया, लखनपुर में जोहर की नमाज के बाद की जाएगी। शाम 6:00 बजे तक आज मिर्जापुर स्थित नार घाट कोठी पर पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है। तमाम जनपद के लोग सुरैया खान को सुरैया खान के नाम से कम बीजान के नाम से ज्यादा जानते थे |बताते हैं कि जो भी उनके पास जाता था हमेशा वह लोगों को आशीर्वाद देती थी कोई भी व्यक्ति उनके पास निराश होकर नहीं लौटता था।
मिर्ज़ापुर में शोक की लहर, नहीं रही बीजान आज लखनऊ में लिया अंतिम सांस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5