*जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में थाना चील्ह,लालगंज, मे कुल 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना हलिया पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व एक अदद नाजायज चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 01 वारन्टी गिरफ्तार,थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 12 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पाण्डेय मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान चील्ह बैरियर से *अभियुक्त चन्द्रशेखर पुत्र सोमारू नि0 तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0- 32/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 राजेश कुमार यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान बरौधा बगीचा से *अभियुक्त लवलेश सोनकर पुत्र पन्नालाल नि0 बरौधा बगीचा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 10 लीटर, अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0- 50/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। इसीक्रम मे उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान कचरिया से *अभियुक्त बबलू पुत्र जूगनु नि0 खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 10 लीटर, अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0- 51/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*3- थाना हलिया पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व एक अदद नाजायज चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 अजय विक्रम यादव थाना हलिया मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम पवारी कलां से *अभियुक्त इन्द्र कुमार पुत्र बैरंगी नि0 पवारी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-68/19 धारा 60 आबकारी व मु0अ0सं0 69/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*4-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता प्र0चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान शाहपुर से *अभियुक्त लोकनाथ पुत्र बालकरन नि0 छोटा मीरजापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना अदलहाट में मु0अ0सं0- 69/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*5* *थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार*
अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक-18-03-2019 को उ0नि0 विजय प्रकाश यादव थाना जिगना जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे, तभी जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक चोर चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पण्डितपुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा पण्डितपुर तिराहे के पास चोर की तलाश में चेकिंग की जाने लगी। चेकिंग के दौरान 01 मोटर साइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिनको रोकने पर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया।पूछताछ में *अभियुक्त ने अपना नाम सभाजित बिन्द पुत्र बृजलाल बिन्द नि0ग्राम जरैला थाना जिगना मीरजापुर बताया तथा यह भी बताया कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी की हैं, जिसको मैने पण्डितपुर सें चोरी किया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
सभाजित बिन्द पुत्र बृजलाल बिन्द नि0ग्राम जरैला थाना जिगना मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-*
दिनांक-18/03/2019 समय 05.40 बजे स्थान – पण्डितपुर तिराहा।
*बरामदगीः-* एक सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 विजय प्रकाश यादव थाना जिगना जनपद मीरजापुर
2. हे0का0 धर्मेन्द्र दूबे थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
3- का0 सुदर्शन यादव थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
4-रि0का0 विपीन कुमार
*6-* *थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 01 वारन्टी गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव प्र0चौकी मण्डी थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर मय हमराह के गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर *वारन्टी गोरेलाल पुत्र गुलाब नि0 डंगहर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घर के पास से गिरफ्तार* कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस की सक्रियता से अपराधियों की आई शामत -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5