मीरजापुर,- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज सभी उप जिलाधिकारी व खण्ड शिक्षाधिकारियों की बैठक कर बूथों पर कराये जाने वाले व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक बूथ वार की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पेयजल व्यवस्था हेतु हैण्डपम्पों का मरम्मत, रैम्प, शौचालय, शेड,प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत कनेक्शन आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के अलावा पंचायत घरों, व इंटरकालेजों के बूथों पर भी सम्बंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि यदि कहीं कोई कमी रह गयी हो तो उसे सम्बंधित अधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुये व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा िक वे अपने-अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों पर भ्रमण व्यवस्था सुनिश्चित करायें यदि कहीं कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी तो सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कडी काय्र्रवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ पर खिडकी दरवाजा आदि यदि कहीं गडबड हो तो उसे ठीक कराया जाये। यह भी बताया गया यदि किसी विद्यालय में विद्युत कनेक्शन न हो तो सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी कनेक्शन हेतु पैसा जमा कर कनेक्शन प्राप्त करा ले तथा वारिंयब आदि की व्यवस्था करायें। बताया गया कि प्राथमिक विद्यालयों की निरीक्षण के बाद पाया गया था पेययजल व्यवस्था हेतु 64 हैण्डपम्प रीबोर के योग्य बताया गया था जिसमें जलनिगम के द्वारा 39 हैण्डपम्पों की रीबोर करा लिया गया है शेष 25 हैैण्डपम्प रीबोर के र्योग्य नहीं है वहां पर दुबारा बोरिंब कराना पडेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन 25 प्राथमिक विद्यालयों पर शुद्ध पेयजल हेतु टैकर की व्यवस्था करायी जाये। सभी प्राथमिक विद्यालयों के बूथों पर रैम्प बना दिया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह, सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारीगण, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी बूथों पर रैम्प, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था कराये खण्ड शिक्षा अधिकारी-जिलाधिकारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5