9453821310-मिर्जापुर जिला प्रशासन आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जहां कटिबंध प्रतिबंध दिखाई दे रहा है तो वही अधिकतम मतदाता जागरूक हो और मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए तमाम स्तर के प्रयास करते देखे जा रहे हैं |उसी क्रम में नवरात्रि के प्रथम दिन अनुराग पटेल के दिशा निर्देश पर तमाम संगठनों विभागों के लोग मतदाताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय करते नजर आ रहे हैं |विंध्याचल बस स्टैंड से अष्टभुजी मार्ग पर महिलाओं ने अपने सीर पर घड़ा लेकर चलने की वजह से न सिर्फ स्थानीय दर्शानार्थी बल्कि बाहर से आए हुए सैलानी व दर्शनार्थियों ने भी मतदाता जागरूकता अभियान के नुस्खे के प्रयास की सराहना की ,और उम्मीद जताया कि लोग अपने मतों का प्रयोग अपने विचारों का प्रयोग वोट देकर आगामी 19 मई को देश, राष्ट्र, लोकतंत्र के निर्माण एवं रक्षा के लिए अवश्य करेंगे |लोगो का कहना है की इस बार मिर्ज़ापुर ने ठाना है भारत में सर्वाधिक मत प्रतिशत का खिताब मिर्ज़ापुर के खाते में होगा|जिलाधिकारी ने बताया की मिर्ज़ापुर में मतदान १९ मई को होना है |
मिर्ज़ापुर ने ठाना है ,इस बार सर्वाधिक मत प्रतिशत का खिताब मिर्ज़ापुर के खाते में-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5