समाचार१९ मई २०१९ को, मतदाताओं को बूथ पर पहुंचने का न्योता दिया...

१९ मई २०१९ को, मतदाताओं को बूथ पर पहुंचने का न्योता दिया जिला प्रसाशन ने-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथि 19 मई को मिर्जापुर जिले में होना तय हुआ है उसी के क्रम में जिला प्रशासन के तरफ से सर्वाधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए निरंतर जन जागरूकता रैली अभियान जैसे मेहंदी प्रतियोगिता अभियान कलश यात्रा अभियान जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ,उसी क्रम में आज सोमवार को विंध्याचल की पावन नगरी से 2089 मोटरसाइकिल रैली में शामिल होकर लोगों ने आम जनमानस को यह बताने का कोशिश किया की मत देने जरूर जाना है ।आपके वोट की कीमत क्या है, इन तमाम चीजों का स्लोगन हाथ में लिए लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर 14 किलोमीटर की यात्रा करते हुए पुलिस लाइन में समापन किया ।जनपद के बड़े आला अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर बैठकर लोगों को 19 मई को बूथ पर आने का न्योता दिया ।जनपद वासियों से जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन एक ही बाइक पर सवार होकर जब जनपद में निकली तब देखने वालों को यह एहसास हुआ कि धूप में जनपद के दो बड़े आला अधिकारी हम सब को न्योता देने निकले हैं ,और सिर्फ इसलिए की जो युवा मतदाता है वह मत के अधिकार को समझें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।जिलाधिकारी ने बताया कि पिछली बार जनपद मिर्जापुर के सामान्य लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत सराहनीय नहीं था लगभग 56 प्रतिशत होने की वजह से इस बार हम लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि मिर्जापुर का हर मतदाता जागरूक हो, 19 मई को अपने घरों से निकले और बूथ तक जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें । बताया गया है कि बूथों पर तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई है ,जिससे मतदाता को किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं होगा ।तमाम बूथों को अत्याधुनिक तरीके से दुल्हन की तरह सजाई जाने की बात कही जा रही है ।इन तमाम सुविधाओं के साथ मिर्जापुर में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथि 19 मई को मिर्जापुर जिले में होना तय हुआ है ।उसी के क्रम में जिला प्रशासन के तरफ से सर्वाधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए निरंतर जन जागरूकता अगली अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसी क्रम में आज सोमवार को विंध्याचल की पावन नगरी से 2009 मोटर साइकिल रैली में शामिल हुआ। मोटरसाइकिल सवार लोगों ने आम जनमानस को यह बताने का कोशिश किया कि वोट देने जरुर जाना है। आप के बोर्ड कीमत क्या है जैसे तमाम स्लोगन बोर्ड लिए 14 किलोमीटर की यात्रा करते पुलिस लाइन पहुंचे। जनपद के हर विभाग के आला अधिकारी इस रैली में शामिल हुए मुख्य रूप से जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने एक ही बाइक रैली को लीड करते हुए नेतृत्व करते हुए 14 किलोमीटर की यात्रा की जिसमें समस्त जनपद वासियों से अपील के साथ निमंत्रण दिया गया कि आगामी 19 मई 2019 को हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।हर मतदाता को आने का न्योता जिस अंदाज में आला अधिकारियों के द्वारा दिया गया इससे रैली में शामिल लोगों ने संभावना जताया कि अवश्य मत प्रतिशत अन्य जनपदों की अपेक्षा मिर्जापुर में ज्यादा होगा। वैसे भी हम लोगों का मतदान प्रतिशत का लक्ष्य 75% से ऊपर का है।जनपदवासियों ने जब अपने अधिकारी को धूप में बाइक चलते देखा तो लोगो ने वोट के महत्व को समझा और जनपदवासियो ने कसम खाया की चाहे जो हो वोट करेंग्र और घर के सभी मतदाता बूथों तक जाकर मत का करेंगे उपयोग |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं