8-04-2019 को जनपद में चलाये गये अभियान के दौरान थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार, थाना अदलहाट,जमालपुर पड़री पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार व एक अन्य अभियोग से सम्बन्धित गुमशुदा/अपहृता बरामद, थाना लालगंज व थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01-01 नफर कुल 02 नफर वारन्टी गिरफ्तार व शान्तिभंग में 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 151 दं0प्र0सं0 में चालान*
*1* गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी प्रतिबन्धित स्थान से गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज दिनांक-08-04-2019 को नि0 उ0नि0 नरेन्द्र कुमार सिंह थाना को0शहर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0शहर के जिलाबदर *अभियुक्त केशव मिश्रा पुत्र रामनाथ मिश्रा निवासी पक्का घाट थाना को0शहर मीरजापुर* को नारघाट तिराहा से समय 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त्त को जिलाा जिलाधिकारी द्वारा 02 माह के लिये जिलाबदर किया गया था