क्राइम ब्यूरोखोया मोबाइल मिलने से चहके जनपदवासी -MIRZAPUR

खोया मोबाइल मिलने से चहके जनपदवासी -MIRZAPUR

मीरजापुर पुलिस मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद में खोये हुए कीमत 30 अदद स्मार्ट फोन बरामद
अमित कुमार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोये/गिरे हुए स्मार्ट फोन की बरामदगी करने हेतु प्रभारी सर्विलांस टीम मीरजापुर नि0 विनय कुमार सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में सर्विलांस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 30 अदद कीमती स्मार्ट फोन जिनकी *अनुमानित कीमत लगभग दो लाख तेरह हजार पांच सौ रू0* है, को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिन-जिन आवेदकों के मोबाइल फोन बरामद हुए है, उन्हे श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर महोदय द्वारा आज दि0-10.04.2019 को उनके मोबाईल फोन पुलिस कार्यालय में वितरित किया गया। बरामद मोबाइल सेटों का विवरण निम्नवत हैः-

1-वीवो 1610 अनुमानित कीमत रू0-15000/- मो0इरफान,
2-जियोनी अनुमानित कीमत रू0-9600/- कृष्ण कुमार शुक्ला,
3-रेडमी अनुमानित कीमत रू0-5999/- सोनू,
4-वीवाक वाई81 अनुमानित कीमत रू0-15600/- शुभम तिवारी,
5-टेक्नो अनुमानित कीमत रू0-6900/- उदयभान सिंह,
6-ओप्पो एफ 03 अनुमानित कीमत रू0-8000/- शुभम पाण्डेय,
7-जियोनी अनुमानित कीमत रू0-5490/- सुभाष चन्द्र,
8-हानर अनुमानित कीमत रू0-10383/- धर्मेन्द्र दूबे,
9-02 अदद जियो फोन अनुमानित कीमत रू0-3000/- (1500 प्रत्येक) सतीश चन्द्र सिंह,
10-रेडमी अनुमानित कीमत रू0-6800/- प्रदीप कुमार गौतम,
11-लावा अनुमानित कीमत रू0-7500/- गोविन्द गुप्ता,
12-पैनासोनिक इल्यूगा अनुमानित कीमत रू0-12000/- कमलेश पाण्डेय,
13-वीवो वाई 55 अनुमानित कीमत रू0-12800/- बृजेश कुमार,
14-एलवाईएफ अनुमानित कीमत रू0-5800/- रविशंकर त्रिपाठी,
15-रेडमी 4 अनुमानित कीमत रू0-11000/- सुन्दरम कुमार दूबे,
16-जियोनी अनुमानित कीमत रू0-7500/- बृजलाल,
17-ओप्पो अनुमानित कीमत रू0-13000/- सच्चिदानन्द दूबे,
18-नोकिया अनुमानित कीमत रू0-10300/- आर0बी0सिंह,
19-वीवो वाई 51 अनुमानित कीमत रू0-10000/- संजय खरवार,
20-जियोनी अनुमानित कीमत रू0-8500/- ध्रुवदास अग्रवाल,
21-वीवो वी 5 अनुमानित कीमत रू0-14500/- जयन्त चौरसिया,
22-लावा अनुमानित कीमत रू0-1300/- अजय कुमार,
23-सैमसंग गैलेक्सी जे 7 अनुमानित कीमत रू0-8000/- मृत्युन्जय मिश्रा,
24-सोनी एक्सपीरिया अनुमानित कीमत रू0-20000/- राजेश कुमार,
25-वीवो वी 5 अनुमानित कीमत रू0-18000/- सौरभ गौड़,
26-वीवो वाई 21 अनुमानित कीमत रू0-7650/- जाहिद खाँ,
27-रेडमी 5 अनुमानित कीमत रू0-11000/- पूजा पाण्डेय,
28-सैमसंग गैलेक्सी अनुमानित कीमत रू0-7500/- रामेश्वर,
29-टेक्नो अनुमानित कीमत रू0-7000/- प्रमोद कुमार,

*बरामद करने वाली टीमः-*
1. प्रoनिरी0 विनय कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम, जनपद मीरजापुर।
2. कां0 नितिन कुमार सिंह, सर्विलांस टीम मीरजापुर।
3. कां0 आशुतोष सिंह, सर्विलांस टीम मीरजापुर।
4. कां0 मिथिलेश यादव, सर्विलांस टीम मीरजापुर।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त टीम को 10000/- रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं