आज के आधुनिक परिवेश में जहां भारतीय शास्त्रीय संगीत से दूरी बनती जा रही है तो बच्चों को इस शास्त्रीय संगीत में रुचि कैसे हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मिर्जापुर के लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में बच्चों के चहुंमुखी विकास एवम रुचि को ध्यान में रखते हुए स्पीक मैके के सहयोग से ख्याति प्राप्त पंडित प्रतीक चौधरी का वीणा वादन एवं उनके साथ उस्ताद रफीउद्दीन साबरी का तबला वादन कार्यक्रम हुआ ।इस कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत से छात्रों को परिचित कराया सभी छात्रों ने शांति एवं एकाग्रता से उसका आनंद लिया प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने स्मृति चिन्ह देकर आए हुए कलाकारों को सम्मानित किया।
भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम-सेठ द्वारका प्रसाद बजाज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5