आई.पी.एल 2019 के क्रिकेट मैच मे सट्टा लगाकर जुआ खेलने के अन्तरजनपदीय गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार व 168000/ रू व एक एलईडी टीवी मय सेटटाप बाक्स व 11 अदद मोबाइल व 03 रजिस्टर बरामद
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा जनपद में जुआ व सट्टेबाजी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा के साथ थाना अहरौरा की टीम द्वारा आई.पी.एल. मैच मे सट्टा लगाकर जुआ खेलने वाले जुआड़ियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 168000/ रूपया व एक एलईडी टीवी मय सेटटाप बाक्स व 11 अदद मोबाइल 03 अदद रजिस्टर व 03 मोटर साइकिल बरामद किया है । उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 17/04/19 को प्र0निरी0 अमित सिंह को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि गृह स्वामी शिवकुमार बिन्द पुत्र लालचन्द्र बिन्द नि0 बाराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर हाल पता कुदारन थाना अहरौरा मीरजापुर के घर ( समरसेबुल पम्प पर) आई.पी.एल. क्रिकेट मैच का सट्टा लगाकर जुआ खेला जा रहा है। इसपर क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व व निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह के साथ थाना अहरौरा की टीम द्वारा ग्राम कुदारन शिवकुमार उपरोक्त के समर सेबुल पर पहुंच कर 23.15 बजे अन्तरजनपदीय गिरोह के अभियुक्त गण को 168000/ रूपया व एक एलईडी टीवी मय सेटटाप बाक्स व 11 अदद मोबाइल, 03 अदद रजिस्टर, 03 मोटर साइकिल की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण का आई.पी.एल. क्रिकेट मैच मे सट्टे बाजी कर जुआ खेलने का अन्तरजनपदीय गिरोह है। इस गिरोह में वाराणसी व मुम्बई से सुनियोजित ढंग से बड़े पैमाने पर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर जुआ खेला जाता था। पूछताछ मे इस गिरोह के सरगना शिवकुमार बिन्द उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मै एक कड़ी हूं, मै यहां से पैसा वाराणसी के रहने वाले मंगल के पास लगाता था जो मुझसे लंका क्षेत्र में कभी-कभी मिलते थे मै उनका घर नही जानता हूं केवल फोन द्वारा सम्पर्क स्थापित कर सट्टा लगाता हूं। शिवकुमार उपरोक्त जुआ व सट्टा खेलने का अभ्यस्त अपराधी है। जिसके सम्बन्ध मे थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0 63/19 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0 नि0 सतीश सिंह द्वारा प्रचलित की गई है।
• *गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता-*
1- शिवकुमार बिन्द पुत्र लालचन्द्र बिन्द नि0 बाराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर हाल पता कुदारन थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष।
2- मनोज कुमार यादव पुत्र विजय कुमार यादव नि0 सीरगोवर्धनपुर थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष।
3- पुर्णमासी बिन्द पुत्र नखड़ू बिन्द नि0 टिकरी (नैपुरा) थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।
• *अभियुक्त शिवकुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 287/18 धारा 13 जुआ अधि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
2-मु0अ0सं0 116/18 धारा 13 जुआ अधि0 थाना अहरौरा मीरजापुर
• *बरामदगी-*
1- 168000/- ( एक लाख अड़सठ हजार रूपया) नकद (फड़ व जामा तलाशी से)।
2- 11 अदद मोबाइल-
3- 01 अदद एलईडी टीवी मय सेटटाप बाक्स
4- 03 अदद रजिस्टर-
5- 03 अदद मोटर साइकिल-
• *गिरफ्तारी व बरामदगी की टीम*
1- प्र0निरी0 अमित सिंह थाना अहरौरा जिला मीरजापुर।
2- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी अहरौरा नगर थाना अहरौरा जिला मीरजापुर।
3- का0 भानू प्रताप सिंह थाना अहरौरा जिला मीरजापुर।
4- का0 विनय यादव थाना अहरौरा जिला मीरजापुर।
5- का0 देवानन्द सिंह थाना अहरौरा जिला मीरजापुर।
6- का0 रामप्रवेश चौकी अहरौरा नगर थाना अहरौरा जिला मीरजापुर।
सट्टा लगाकर जुआ खेलने वाले 03 जुआड़ी गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5