समाचारमतदान कार्य से भागने वालों के विरूद्ध होगी कडी कार्यवाही-जिलाधिकारी

मतदान कार्य से भागने वालों के विरूद्ध होगी कडी कार्यवाही-जिलाधिकारी

स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान करना हम सभी की जिम्मेदारी
मिर्ज़ापुर , 20 अप्रैल , 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रथम प्रशिक्षण स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बिना मतबूत सेना के कोई सेनापति मजबूत नहीं होगा अतएव लोक सभा सामान्य निर्वाचन में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान कराना हम सभी का दायित्व है इसके किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जोयगी। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 33 कर्मचारियों के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि इस प्रकार चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इन कर्मियों के द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता बरती गयी जो दण्डनीय अपराध की श्रेणसी में आता है अतएव सम्बंधित कर्मियों को अंतिम रूप् से निर्देशित किया जाता है की वह दिनांक 21 अप्रैल 2019 को अनिवार्य रूप् से राजकीय इंटर कालेज मीरजापुर में समय प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर अपनी उपस्थित सुनिश्चित करते हुये प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जोयगी। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कर रहे सभी कक्षों में जाकर निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी का दायित्व है कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सभी कर्मी प्रशिक्षण में बताये जा रहे प्रत्येक बिन्दुओं पर ध्यान से सीख लेे ताकि पोलिेंग बूथ पर जाने के बाद किसी प्रकार की परेशानी न होने पाय
प्रशिक्षण में बताया गया कि कार्मिकों की टोली दिनांक 18 अप्रैल 2019 को प्रातः 7 बजे मतदान हेतु महत्वपूर्णं सामग्री राजकीय पालीटैक्निक बथुआ से प्राप्त कर अपने गन्तव्य मतदान स्थल के लिये रवाना हो हैं। मतदान प्रातः 7 बजे से अनिवार्य रूप् से प्रारम्भ होगा जो सांय 5 बजे तक अनवरत चलेगा। यह भी बताया गया कि एक प्रत्याशी के लिये दो अभिकर्ता बनाया जायेगा परन्तु एक सम में मतदान स्थल पर एक प्रत्याशी का केवल एक ही मतदान अभिकर्ता रहेगा। कंट्रोल यूनिट का सील करने में प्रयुक्त पेपर सील का नम्बर तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी में यथा स्थान अंकित करना उक्त तीनो् प्रकार के सीलों के पीछे अपने पूरे हस्ताक्षर करना होगा तथा मतदान अभिकर्ताओं को तीनों प्रकार के सीलों के नम्बर नोट करा देना हैं। यह भी बताया गया कि उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं को मशीन चलाकर तथा नकली मतदान कराकर एवं उसका परिणाम दिखाकर सुतुश्ट करना ळें नकली मतदान के पश्चात रिजल्ट सेक्शन के सबसे बाये तरफ वाला क्लोज बटन दबाकर नकली मतदान समाप्त करे। माॅकपोल समाप्ति के बाद सी0आर0सी0 के द्वारा सी0यू0 को क्नीयर करने के प्श्चात सी0यू0 के टोटल बटन को दबाकर उपस्थित मतदान अभिकर्ता को कुन पडे मत शून्य हैं दिखाकर वास्तवित मतदान हेतु कंट्रोल यूनिट को ग्राीन पेपर सील ए0अी0सी0डी0 स्ट्रीप सील स्पेशल टैग एवं एड्रेस टेब एवं रिजल्ट सेक्शन को सील कर क्लोज बटन के उपर काले रंग का फ्लेग लगा दें उक्त प्रक्रिया के दौरान सी0यू0 को स्वीचआफ करना भी न भूलें इस दौरान ईंवीएम मशीन चलाने की प्रक्रिया, वी0वी0 पैडं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयीं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार प्रियंका निरंजन पीडी रिषि मुनी उपाध्याय के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं