समाचार‘मिर्जापुर में बिछाया जा रहा है सड़कों का जाल,-अनुप्रिया पटेल

‘मिर्जापुर में बिछाया जा रहा है सड़कों का जाल,-अनुप्रिया पटेल

भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की तरफ से मिर्जापुर लोकसभा की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि जनपद में सड़कों की चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य पूर्ण होने पर विंध्य क्षेत्र में न केवल आवागमन तेज हो जाएगा, बल्कि कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में व्यापार में तेजी से उछाल आ जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने लालगंज क्षेत्र के पतार कलां ग्राम पंचायत में आयोजित जनचौपाल के दौरान जनपदवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि विकास के इन कार्यों को निरंतर चलते रहने के लिए अपना आशीर्वाद बनाए रखें। मिर्जापुर की प्रत्याशी पटेल ने कहा कि जनपद में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। शहर में विकास भवन से गांधीघाट तक और नारायणपुर बाजार में सीसी रोड का निर्माण हो चुका है। केंद्रीय सड़क निधि से मिर्जापुर – गोपीगंज, और श्रीविंध्याचल और अहरौरा से चुनार वाया जमुई सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
ये कार्य प्रगति पर हैं:
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद की 125 किमी लंबी मुख्य सड़क वाराणसी से चुनार, मिर्जापुर, लालगंज, ड्रमंडगंज होते हुए मध्यप्रदेश सीमा तक फोरलेन और सिक्सलेन एवं नारायणपुर में फ्लाईओवर, मिर्जापुर नगर में बाईपास सहित 3500 करोड़ रुपए की योजना का महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिलान्यास और कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 76 में मिर्जापुर- प्रयागराज सीमा तक दो लेन और चार लेन का कार्य प्रगति पर है। अनुप्रिया पटेल ने रविवार को ग्राम पंचायत पतार कलां, ग्राम पंचायत कोलकम, गोड़र खुर्द, जमोहरा, पंजरा सहित विभिन्न गांवों में जनचौपाल के जरिए लोगों से मुलाकात कीं और उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके पर रमाकांत पटेल, राजाराम कोल, लाल बहादुर सिह, रमेश कोल, कप्तान कोल, मिथिलेश पटेल, लोकपति पटेल, उदय पटेल, अनिल सिंह पटेल इत्यादि उपस्थित थें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं