सोमवार को तैलिक साहू समाज मिर्जापुर की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठवां सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने बताया ही इस बार समारोह का छठवां साल होने के उपलक्ष में 6 जोड़ी शादियां कराई गई। ऐसे वर-वधू को आपस में रजामंदी के बाद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की शादियां करा कर सामाजिक समरसता के भाव से ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहने की बात राजेश बरकछा द्वारा कही गई। जितेंद्र साहू युवा जिला अध्यक्ष ने शादी समारोह में आए हुए वर वधू पक्ष के लोगों के इंतजाम में कोई कसर ना हो इसके लिए जितेंद्र साहू प्रयत्नशील दिखाई दिए | उदय गुप्ता ,शुभम गुप्ता ,मनोज साहू जिला प्रभारी अभिषेक आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका इस कार्यक्रम में देखी गई। गया प्रसाद साहू कोषाध्यक्ष ने बताया कि आरती का विवाह विजय के साथ तारा का विवाह विकास के साथ अपना का विवाह नीरज के साथ रिंकी का विवाह अभिलाषा के साथ सोनी का विवाह आकाश के साथ चंदा का विवाह रंजीत के साथ हुआ है| इन छ जोड़ियों को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने के पहले इन लोगों को आवश्यक सामग्री भी समाज की तरफ से दिया गया जिसमे बिछिया,पायल,रजाई,पलंग,आलमारी श्रृंगारदान,बक्शा,साड़ी,गद्दा ,तकिया ,बाल्टी,कूकर,दीवाला घड़ी,थाली सेट तैलिक साहू समाज मिर्जापुर की तरफ से दिया गया |दिनांक 29 अप्रैल 2019 को बारात एनी बेसेंट पब्लिक स्कूल तहसील चौराहे पर पहुंची जहां पहले से ही समाज के हजारों लोग इस मांगलिक मेला के साक्षी बने |सभी जोड़ों ने इस कार्यक्रम में शादी करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।साहू समाज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्ष मिर्ज़ा्जा् नगर पालिका परिषद मनोज जायसवाल व अति विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जय किशन साहू व विशिष्ट अतिथि महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माया साहू व प्रदेश मंत्री चद्रंप्रकाश गुप्ता रहे |
छठवां सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम संपन्न-राजेश साहू
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5