समाचारस्टेट चैम्पियनशिप में जीते पांच पदक -MIRZAPUR

स्टेट चैम्पियनशिप में जीते पांच पदक -MIRZAPUR

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चों की रुचि बढ़ती जा रही है ।इसी क्रम में मिर्जापुर में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर को गोरखपुर में खेली गई 17 वीं यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दो गोल्ड, 1 सिल्वर तथा दो ब्रांज मेडल प्राप्त हुए । ज्ञात हो कि 27 एवं 28 अप्रैल को गोरखपुर में हुई स्टेट चैंपियनशिप में 8 छात्रों का एक दल टीम कोच राजेंद्र गामा एवं खेल शिक्षक सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में गया था। जहां बच्चों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया ।सब जूनियर वर्ग में अस्मिता रस्तोगी एवं शाश्वत कुशवाहा को गोल्ड मेडल, आशीष सिंह को सिल्वर मेडल तथा शौर्य सिंह एवं ऋषभ मिश्रा को ब्रांज मेडल मिला। टीम के वापस आने पर आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने पूरी टीम को बधाई देते हुए विजेता छात्रों को सम्मानित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं