समाचारहोटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ -मिर्जापुर

होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ -मिर्जापुर

मीरजापुर। होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा चुनार पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ थाना चुनार के शीतला धाम के पास एक होटल में कई दिनों से चल रहे सेक्स रैकेट का आज पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक दर्जन से ज्यादा युवक व युवतियों को हिरासत में लिया कई दिनों से चल रहा था अश्लीलता का खेल मामले की जानकारी होने के बाद से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
दिनांक 10.05.2019 को समय 15.00 बजे थाना चुनार के चौकी अदलपुरा क्षेत्र के शीतला धाम मंदिर अदलपुरा के लाज में मुखबीर द्वारा सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व थाना प्रभारी चुनार,चौकी प्रभारी अदलपुरा मय हमराह महिला पुलिस के साथ दबिश दी गयी तो 13 कमरों में 16 महिलाये व 13 पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में पाये गए जिनमे सभी की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच थी।और कमरो की तलाशी लेने पर सेक्स से संबंधित दवाइयां व उपकरण पाये गए । उक्त के संबंध में अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-115/19 धारा 3/4/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1955 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं