कारोबारशाही अंदाज में तीन दिवसीय कैंडल लाइट डिनर का आयोजन -MIRZAPUR

शाही अंदाज में तीन दिवसीय कैंडल लाइट डिनर का आयोजन -MIRZAPUR

कोणार्क ग्रैंड होटल में मिर्ज़ापुर वासियों के लिए आकर्षक तीन दिवसीय कैंडल लाइट डिनर का आयोजन आगामी 28 मई से 30 मई 2019 तक किया जा रहा है ।होटल के महाप्रबंधक अनंत कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में हम लोग अपने अतिथियों के लिए कुछ न कुछ नया करने के लिए सोचते रहते हैं। जिससे सभी अतिथि अपने परिवार के साथ यादगार पल बिताए। इसी क्रम में होटल प्रबंधन के द्वारा शाही अंदाज में कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें लाइव डीजे म्यूजिक, हल्की लाइट ,कैंडल बेस टेबल ,शाही डिनर का व्यवस्था किए जाने की बात कही गई । अतिथियों के हाथ धोने के लिए गुलाब जल की व्यवस्था की गई है। थाली के साथ अनेकों तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे जिसमें डीजर्ट की भी वयवस्था की गयी है |यह समूचा इंतजाम बिल्कुल ही शाही अंदाज में होगी | पहली बार शाही अंदाज में डिनर करने का बेहतरीन अवसर का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ( 6388905951, 6388905952)मिलने जा रहा है डिनर के साथ फैमिली डिनर फोटोग्राफी जाने माने फोटोग्राफर व अत्याधुनिक कैमरे के द्वारा सूट कराई जाने की भी वयवस्था की गयी है |

पिछला लेख
अगला लेख

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं