समाचारशाइन सिटी में तमाम लोगों का रुपया फश जाने के बाद ग्राहकों...

शाइन सिटी में तमाम लोगों का रुपया फश जाने के बाद ग्राहकों की बेचैनी बढ़ी-MIRZAPUR

शाइन सिटी नाम से रियल एस्टेट का काम करने वाली कंपनी में तमाम लोगों का रुपया फश जाने के बाद ग्राहकों की बेचैनी बढ़ गई है |बताया जाता है कि शाइन सिटी कंपनी जमीन के कारोबार में एजेंट के माध्यम से हजारों हजार लोगों को सस्ते और किस्तों में प्लाट देने का लुभावना ऑफर देकर दलालों को अत्यधिक कमीशन के दम पर ज्यादा से ज्यादा किस्तों में जमीन बेचने का काम किया ,जबकि जमीन भी कंपनी का ना होने के बावजूद भी अंधेरे में रखकर ग्राहकों के साथ छल किए जाने की शिकायत कई लोगों के द्वारा किया जाने लगा है |अब लोग खुलकर कप्म्पनीय के फर्जी वाडे की चर्चा भी करने लगे हैं |जानकारी के मुताबिक हजारों ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका पैसा अभी भी इस कंपनी में फंसा हुआ है संबंधित नंबरों पर फोन लगाने पर भी ग्राहकों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है जिससे अब उपभोक्ताओं को यह लगने लगा कि उनका रुपया कहीं फस ना जाए इसलिए प्रेस मीडिया व अन्य तमाम साधनों के माध्यम से पब्लिक कहने पर मजबूर दिख रही है| नया व्यक्ति इस कंपनी में न फंसे इसके लिए शासन प्रशासन से मांग किया जा रहा है कि ऐसे कंपनी के संचालकों को तत्काल कानूनी कार्यवाही के गिरफ्त में लिया जाए और ग्राहकों के पैसे को तत्काल वापस कराए जाने की मांग उठने लगी है| मिर्जापुर के ही नहीं तमाम जगहों पर अपनी जमीन होने का दावा करने वाली कंपनी ने मिर्जापुर में भी काफी लोगों को फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने की बात सामने आ रही है |जिससे अब जब उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी होने पर अपने जमा पैसे वापस माँगा जा रहा है तो ऐसे में गोल मटोल जवाब देकर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं