समाचारएक थाली में एक साथ इतने ज्यादा प्रकार के व्यंजन ,आकर्षण का...

एक थाली में एक साथ इतने ज्यादा प्रकार के व्यंजन ,आकर्षण का केंद्र-MIRZAPUR

मिर्जापुर जंगी रोड स्थित कोणार्क ग्रैंड होटल में आयोजित शाही अंदाज में कैंडल लाइट डिनर में जनपद के तमाम रईसों ने शाही अंदाज में कैंडल डिनर का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के आयोजक व कोणार्क ग्रैंड होटल के महाप्रबंधक अनंत कुमार साव ने बताया कि होटल के द्वारा निरंतर इस बात का ध्यान रखा जाता है की होटल में आए हुए मेहमानों का स्वागत उम्दा तरीके से किया जाए ,ताकि आए हुए मेहमानों के लिए यह पल यादगार व अद्वितीय बना रहे । होटल में आए हुए लोगों को ग्राहक न मानकर अतिथि समझने वाला यह होटल अतिथि देवो भव: के कहावत को चरितार्थ करने का प्रयास करता है ।स्वागत की प्राथमिकता व उनके लिए स्वादिष्ट व्यंजन मुहैया कराना ही कार्यक्रम का मूल उद्देश्य होता है ।तमाम परिवार के लोगों ने शाम ढलते ही होटल के द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में पहुंचना शुरू कर दिया ।कार्यक्रम की भव्यता व दिव्यता के बारे में मौजूद मेहमानों ने जमकर व्यवस्था की तारीफ की। एक थाली में एक साथ इतने ज्यादा प्रकार के व्यंजन को परोसा जाना आकर्षण का केंद्र बना रहा। बताया गया है कि यह कार्यक्रम 28 मई 29 मई और 30 मई 2019 तक चलेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं