समाचारनिर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाए जाने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष...

निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाए जाने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया-VIRENDRA GUPTA

आज मिर्जापुर के आयकर वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ मिर्जापुर की एक अति आवश्यक आकस्मिक बैठक संघ के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद मैनी की अध्यक्षता में तेलियागंज स्थित वाणिज्य कर कार्यालय मिर्जापुर में संपन्न हुआ |बैठक में प्रह्लाद सिंह ,विजय कुमार जयसवाल, राम कैलाश, प्रमोद कुमार, अनूप कुमार, विवेक मेनी ,सुरेश आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे |बैठक में निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाए जाने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया | बैठक में मुख्य रूप से जीएसटी के प्रावधानों पर चर्चा किया गया जिसमें अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष मथुरा प्रसाद मैनी ने कहा कि भारतवर्ष में जीएसटी कर प्रणाली तभी सफल होगी जबकि डेढ़ करोड़ो रुपए तक के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को विवरणी दाखिल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था मैनुअली और ऑनलाइन दोनों में किसी भी विधि से किया जाए, कहां की सभी श्रेणी के जीएसटी दाखिल करने के लिए तीस दिनों की अवधी का प्रावधान होना चाहिए |तथा सभी प्रकार के जीएसटीआर में करदाता द्वारा हुई त्रुटि सुधार का मौका देने एवं अन्य कठिनाइयों में सुधार बात कही गई। अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि अपील का क्षेत्राधिकारी उस रेंज की अपीलीय अधिकारी के यहाँ होना चाहिए जिस रेंज में करदाता पंजीकृत है या जिस रेंज के जनपद में करदाता का मूल निवास स्थान है या जिस पते पर करदाता की कार्रवाई हुई है ना कि उस रेंज के अपीलीय अधिकारी के यहां होनी चाहिए जहां माल का भी अभीग्रहण या जमानत या अर्थदंड आदेश पारित किया गया है ,ऐसे तमाम मुद्दों पर अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एक पत्रावली निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली में भी प्रेषित कियागया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं