वाणिज्य कर विभाग में बाबू की मनमानी के चलते व्यापारी परेशान हो रहे हैं-VIRENDRA GUPTA

57

मिर्जापुर ,जहां जिलाधिकारी एड़ी चोटी एक किए हुए हैं ताकि जनपद के समस्त विभाग सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें तो वही मिर्जापुर तेलियागंज स्थित वाणिज्य कर विभाग में अधिकारियों और बाबू की मनमानी के चलते व्यापारी परेशान हो रहे हैं। बीके ट्रेडर्स और वैभवी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ने बताया कि तेलिया गंज स्थित वाणिज्य कर विभाग खंड 2 में निरंतर लापरवाही के चलते विगत 3 वर्षों से व्यापारी का किसान विकास पत्र मेच्योरिटी के बावजूद भी व्यापारी को नहीं मिल पा रहा है। विभाग के द्वारा घोर लापरवाही किए जाने से जहां तमाम व्यापारियों में आक्रोश है तो वही व्यापार मंडल भी व्यापारी के शोषण किए जाने का विरोध करने का मन बना रहा है। पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी करने की बात कही है। बताया गया है कि बंधन के रूप में व्यापारी का किसान विकास पत्र मैं रुपया जमा कराया गया था । किसान विकास पत्र निर्धारित अवधि पूरा कर लेने के बावजूद व व्यापारी के द्वारा सारी प्रक्रिया कर लिए जाने के बाद भी बंधक मुक्त नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहा व्यापारी अपना ही पूजी निकालने के लिए विभाग का सैकड़ों बार चक्कर लगाने को मजबूर है।वयापारी के द्वारा खंड 2 की असिस्टेंट कमिश्नर साधना सिंह को प्रार्थना पत्र देते ही उन्होंने आदेश कर दिया था मगर उसके बावजूद भी बाबू की जबरदस्त पैठ होने के चलते अधिकारियों के भी आदेश की अवहेलना करने में बाबू कोई गुरेज नहीं करते।लोगों ने बताया कि काफी अरसे से एक ही टेबल पर जमे होने की वजह से व्यापारियों को शोषित होना पड़ रहा है।