कोन – सोनभद्र –
सोन नदी पर बन रहे मझगांवा-रानीडीह पुल निर्माण कर रही कंपनी के दो अधिकारियों की नदी में डूबने से मौत हो गयी।मृतक महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश निवासी बताए जा रहे है। मृतक व्यक्तियों में पार्थ सांई पुत्र लक्ष्मण राव उम्र 25 वर्ष निवासी जिला गोदावरी आंध्र प्रदेश जो कि इंजीनियर के पद पर कार्यरत था एवं दूसरा मृतक अक्षय पुत्र दत्ता चारकोल 21वर्ष महाराष्ट्र जोकि सर्वेयर के पद पर पुल निर्माण कम्पनी में कार्यरत बताए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार पुल निर्माण मे लगी कंपनी का एक इंजीनियर व एक सर्वेयर सोमवार की देर शाम स्नान करने के लिए सोन नदी में गए थे।बताया जा रहा है कि नहाते समय अचानक एक व्यक्ति डुबने लगा।व्यक्ति को डूबता देख दूसरा उसे बचाने गया जिसके बाद दोनों डुब गए जिससे दोनों की मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही कम्पनी में कार्य कर रहे लोगों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक व चननी चौकी इंचार्ज ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात्रि लगभग एक बजे दोनों के शवों को निकालकर अग्रिम कार्रवाई में जुटे रहे।
सोन नदी पर पुल निर्माण कर रही कंपनी के दो अधिकारियों की सोन नदी में डूबने से हुई मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5