समाचारप्रधानमंत्री के खत को प्रधान ने पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया और अमल...

प्रधानमंत्री के खत को प्रधान ने पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया और अमल शुरू किया-MIRZAPUR

मिर्जापुर बिहसड़ा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान बलराम जयसवाल उर्फ पप्पू के यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए पाती को लेकर आज प्रातः काल मत्स्य सहायक निदेशक मुकेश सारंग पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया चिट्ठी बलराम जयसवाल को दिया। चिट्ठी पढ़ने के उपरांत चिट्ठी में लिखी गई समस्त बातें तत्काल बलराम जयसवाल के द्वारा ग्रामीणों को सुनाया गया ,व उपस्थित ग्रामीणों ने शपथ लिया कि जल संचय और जल का बेहतर प्रबंधन के लिए हम सब संकल्पित हो रहे है। ज्यादा से ज्यादा बारिश के जल को संचय करके उपयोग में लिए जाने की विधि के बारे में भी प्रधान ने मौजूद ग्रामीणों को बताया। जल जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है धरती के लिए कितना महत्वपूर्ण है तालाबों से क्या लाभ है इसके बारे में विस्तार से मुकेश सारंग मत्स्य अधिकारी ने लोगों को बताया। साथ ही साथ अपने हाथों से फरसा लेकर अधिकारी और ग्राम प्रधान के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने तालाब के सफाई वह तालाब के गहरीकरण का काम शुरू कर दिया ।हालांकि बताया जाता है कि बलराम जयसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक के रूप में जाने जाते हैं उनके यहां जब मुकेश सारंग मत्स्य अधिकारी ने प्रधानमंत्री के द्वारा भेजा गया चिट्ठी भेजा तो हर्ष से उत्साहित दिखाई दिए।प्रधान ने बताया कि बारिश का मौसम प्रारंभ हो चुका है हमें ऐसे इंतजाम करने चाहिए जिसमें ज्यादा से ज्यादा पानी का संचय हो सके खेतों में मेड़बंदी नदियों और धाराओं में चेकडैम का निर्माण ,बंधी तालाबों की खुदाई व सफाई, वृक्षारोपण वर्षा जल संचयन हेतु जलाशय आदि की बड़ी संख्या में निर्माण कराना होगा ताकि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में संचय किया जा सके।इस दौरान एडीओ आईएसबी राजाराम उपाध्याय तकनीकी सहायक जयप्रकाश तिवारी सचिव दिलीप यादव के साथ अन्य क्षेत्रीय संभ्रांत मौजूद थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं