समाचारआलाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया जिला जेल का औचक निरीक्षण-MIRZAPUR

आलाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया जिला जेल का औचक निरीक्षण-MIRZAPUR

कैदियों के पास रखे बैग व बिस्तर को उठकर की गयी सधन चेकिंग

मीरजापुर, 22 जून, 2019- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह, डी0आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, जिलाािकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय आज संयुक्त रूप से जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। बिना किसी सूचना के अधिकारियों के द्वारा जेल पहुैचने पर जेल अधिकारियों में बानगी हडबडी मच गयी तदुपरानत जेल अधीक्षक ने पहुॅंच कर सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुये पूरे जेल का निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान थाना कटरा सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुॅच कर जेल के बैरकों में आयुक्त व जिलाधिकारी, डी0आई0जी0 तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कैदियों के आस-पास रखे गये सभी बैग, ढोला आदि के साथ कई संदिग्ध बिस्तरों को उठा कर चेकिंग की गयी। इस दौरान आयुक्त के द्वारा सभी बैरकों में जाकर कैदियों से बात-चीत भी गयी तथा उनके अपराध तथा पैरवी के बारे में जानकारी ली गयीं। निरीक्षण के दौरा कोई संदिग्ध वस्तु/सामान नहीं पाया गया। आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों के साथ किचेन का निरीक्षण किया गया तथा डी0आई0जी0 द्वारा जेल में बन रहे रोटी को खाकर गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कैदियों कों कालीन/दरी कराये जा रहे कालीन/दरी की बुनाई को भी देखा गया तथा जेलर के द्वारा बताया गया कि न्यूनतम मजदूरी कालीन प्रोपराइटर के द्वारा कैदियों को मजदूरी प्रदान की जाती है जो उसके खाते में जमा किया जाता है। कहा कि और ऐसे कैदियों को कालीन बुनाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि जेल से छूटने पर वे स्वयं अपना रोजगार कर जीवन व्यतीत कर सकें। निरीक्षण के शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया एक-दो शोचालय में दरवाजा टूटने पर बदलने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों को दिया जाने वाला दूध-फल-बिस्कुट आदि के बारे में जानकारी ली गयी। इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक, व जेलर उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं