समाचारशाही अंदाज में शादी कराने के सारे इंतजाम की तैयारी की घोषणा-MIRZAPUR

शाही अंदाज में शादी कराने के सारे इंतजाम की तैयारी की घोषणा-MIRZAPUR

जहां तमाम ऑफर्स हर सीजन में बड़े उद्योग घरानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के द्वारा दिया जाता रहा है तो वही मिर्जापुर के जंगी रोड सबरी चौराहे पर स्थित जाने माने कोणार्क होटल ने भी अपने अतिथियों, मेहमानों व भारतीयों के लिए शाही अंदाज में शादी कराने के सारे इंतजाम को अपने जिम्मे लेने का मन बनाया है |प्रेस वार्ता के दौरान कोणार्क होटल के जनरल मैनेजर अनंत कुमार साह ने बताया कि शादी तय होने के बाद अक्सर लोगों के सामने समस्त अरेंजमेंट करने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसमें कैटरिंग ,लाइटिंग, लोकेशन एवं टाइमिंग महत्वपूर्ण होता है |कोणार्क होटल ने इन तमाम पहलुओं को एक साथ सजाने व् सहेजने का काम किया है |मात्र 375000 (तीनलाख पछत्तर हजार रूपया )में 300 मेहमानों की मेहमान नवाजी शाही अंदाज में करने के लिए खाका तैयार कर लिया है जिसमें दी जाने वाली बेहतरीन सुविधाओं में उच्चस्तरीय गुणवत्ता के साथ थीम बेल लाइट, बिल्डिंग की सजावट ,स्टेज की सजावट, जयमाल स्टेज, डीजे और सभी मेहमानो को रात्रि विश्राम की जगह, रात्रि मंडप ,सेल्फी प्वाइंट के साथ शाही डिनर जैसे एलईडी बेस बुफे काउंटर का लाइव चाट, मूविंग स्नेक्स आदि तमाम सुविधाओं का एक पैकेज होटल के द्वारा तैयार किया गया है। दरशल शादियां अच्छी से अच्छी करने की जहां होड़ मची हो वही आजकल भारतीय शादियां आमतौर पर अत्यधिक खर्चीला भी हो चला है |जनरल मैनेजर ने बताया की बात चाहे मेन कोर्स लंच या डिनर या डेकोरेशन का हो अमूमन वर वधू पक्ष के लोग गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं चाहते यही कारण है कि अब लोग कोणार्क होटल के द्वारा विशेष मैरिज पैकेज को पसंद कर रहे हैं। इस पैकेज की सबसे बड़ी विशेषता के बारे में आयोजकों के द्वारा बताया जा रहा है कि पैकेज बुक हो जाने के बाद सारी जिम्मेदारी होटल कोर्णाक की हो जाती है जिससे व्यक्ति तनाव मुक्त रहते हुए प्रसन्न चित्त मुद्रा में इस पैकेज का आनंद ले सकता है|अनंत कुमार साव ने बताया कि इन तमाम सुविधाओं को अलग-अलग मैनेज करने में व्यक्ति का वक्त भी जाया होता है और अतिरिक्त खर्च भी होता है लेकिन इस पैकेज को हायर करने के बाद व्यक्ति का समय भी बचेगा और अतिरिक्त खर्च होने वाले धन में भी जबरदस्त बचत होगी, कुल मिलाकर मिर्जापुर वासियों के लिए यह पैकेज अत्यंत लाभकारी साबित होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं