समाचारगंगा में नाव डूबने से जौनपुर निवासी एक लापता , नाव में...

गंगा में नाव डूबने से जौनपुर निवासी एक लापता , नाव में आधा दर्जन से ज्यादा लोग थे सवार-MIRZAPUR

गंगा में नाव डूबने से एक बच्चे की मौत, नाव में आधा दर्जन से ज्यादा लोग थे सवार…
विंध्याचल। स्थानीय थाना क्षेत्र के पक्के घाट पर आज दोपहर पवारा जौनपुर से कुछ दर्शनार्थी विंध्याचल दर्शन पूजन करने हेतु आए थे दर्शन पूजन के पहले गंगा स्नान हेतु विन्ध्याचल के बाबू घाट पर पहुंचे जहां पर उन्होंने नाव से गंगा स्नान के लिए उस पार गए हुए थे, गंगा स्नान के पश्चात मां विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु नाव पर सवार होकर विन्ध्याचल घाट पर आ रहे थे कि अचानक नाव का बैलेंस गड़बड़ आ या और नाव पर सवार एक ही परिवार के सात लोग गंगा नदी के धारा में पहुंचे कि अचानक नाव पलट गई नाव में बैठे सभी लोग डूबने लगे। डूबते हुए देख आसपास के लोक बचाने के लिए दौड़ पड़े, वहीं परिवार की सभी सदस्य को बचा तो लिया गया वही डूबे दो बच्चों में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे विन्ध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, तथा वहीं दूसरा बच्चा सौरभ दुबे चार वर्ष जौनपुर निवासी का समाचार लिखे जाने तक नहीं पता चला।वहीं विन्ध्याचल पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन में लगे हुए हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं